Search

जमशेदपुर : अलमारी फैक्ट्री का ताला तोड़कर चोरी

Jamshedpur (Ashok Kumar) : उलीडीह थाना क्षेत्र के डिमना रोड नंबर 5 शंकोसाई स्थित अलमारी फैक्ट्री का ताला तोड़कर चोरों ने 24 जनवरी की देर रात करीब 25 हजार रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. घटना में चोरों के हाथ लोहे का सामान आया है. घटना की जानकारी फैक्ट्री मालिक को मिलने पर उन्होंने इसकी जानकारी उलीडीह थाने में जाकर दी. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-murder-of-a-person-sleeping-outside-the-shop-in-phoolkani-village-police-engaged-in-investigation/">चक्रधरपुर

: फूलकानी गांव में दुकान के बाहर सो रहे व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पड़ोस के ही रहनेवाले हैं फैक्ट्री मालिक

फैक्ट्री मालिक का नाम विमल किशोर है और वे फैक्ट्री के पास रोड नंबर 5 शंकोसाई के ही रहने वाले हैं. उनका कहना है कि घटना 24 जनवरी की रात के 8 बजे से लेकर दूसरे दिन सुबह 9 बजे के बीच की है. दूसरे दिन अलमारी फैक्ट्री में जब मजदूर काम करने के लिये पहुंचे तब उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ है और भीतर के सामान गायब है. घटना के बाद पुलिस यह जानकारी लेने का प्रयास कर रही है कि आस-पड़ोस में कहीं पर सीसीटीवी कैमरा लगा है या नहीं. इसे भी पढ़ें : बांका">https://lagatar.in/banka-after-a-fight-with-her-husband-on-phone-woman-ate-insecticide-with-her-two-children-all-them-died/">बांका

: फोन पर पति से झगड़े के बाद महिला ने 2 बच्चों संग खाया कीटनाशनक, सबने तोड़ा दम
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp